कोविड महामारी के कारण डिमेंशिया वाले व्यक्ति की देखभाल में अनेक नई चुनौतियां नजर आ रही हैं. व्यक्ति को संक्रमण (इन्फेक्शन) से बचाए रखना जरूरी है, और बदले माहौल के हिसाब से देखभाल व्यवस्था एडजस्ट करने की जरूरत है. व्यक्ति को उचित चिकित्सीय सहायता की भी जरूरत है. इन सब चुनौतियों से जूझ पाने के लिए देखभाल करने वालों को सहायता और सेवाओं का उपयोग करना होगा और स्व-देखभाल भी करनी होगी ताकि तनाव न बढ़े. इन विषयों के लिए नीचे देखें एक चार चित्रण की प्रस्तुति और विस्तृत लेखों के लिंक: