मेरा नाम स्वप्ना किशोर है. मेरी माँ को डिमेंशिया था, और उनकी देखभाल के दौरान मैंने डिमेंशिया और देखभाल के बारे में बहुत कुछ देखा, जाना और सीखा. देखभाल के सफर में मैंने अपने-आप को कई बार बहुत अकेला पाया. सन 2008 से मैं डिमेंशिया और सम्बंधित देखभाल के बारे में अपने अनुभव इस अंग्रेज़ी ब्लॉग पर लिखती आ रही हूँ. इसके अतिरिक्त, भारत में देखभाल करने वालों की सुविधा के लए मैंने दो विस्तृत वेबसाइट भी बनाए हैं: Dementia Care Notes (अंग्रेज़ी वेबसाइट) और Dementia Hindi (हिंदी वेबसाइट). मैंने अपने कुछ निजी अनुभव विडियो इंटरव्यू के रूप में रिकॉर्ड करें हैं (यहाँ क्लिक करें) और डिमेंशिया/ देखभाल के लिए कुछ सुझाव पर भी विडियो बनाएँ हैं (यहाँ क्लिक करें)
सम्पर्क करने के लिए यह पृष्ठ देखें: सम्पर्क करें.
मेरे बारे में अधिक जानकारी के लिए आप मेरे निजी वेब साईट को देख सकते हैं; यहाँ क्लिक करें.