मनोभ्रंश (डिमेंशिया) पर जानकारी

धूम्रपान कैसे बंद करें (ताकि उससे जुड़ी बीमारियों का खतरा कम हो)

 

Cigarette in ashtray (option 2 of 2)

हर वर्ष मई 31 “विश्व तंबाकू निषेध दिवस” (वर्ल्ड नो टोबाको डे, World No Tobacco Day) के रूप में मनाया जाता है. धूम्रपान का डिमेंशिया के साथ भी सम्बन्ध है, इसलिए मैंने सोचा कि इस विषय पर अपने ब्लॉग पर कुछ लिखूं. फिर लगा, धूम्रपान के हानिकारक होने पर मीडिया में अक्सर चर्चा होती है और कई व्यक्ति इस आदत से छुटकारा भी चाहते हैं, इसलिए इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने धूम्रपान कैसे छोड़ें (धूम्रपान विरति, स्मोकिंग सेसेशन, smoking cessation) पर ज्यादा फोकस करा है:

धूम्रपान (स्मोकिंग) के अनेक दुष्प्रभाव हैं (इनमें डिमेंशिया मौजूद है)

तंबाकू का प्रयोग हृदय और फेफड़ों को प्रभावित करता है, और इनसे जुड़ी बीमारियों को जन्म दे सकता है, जैसे कि दीर्घकालिक प्रतिरोधी फेफड़े के रोग (COPD), वातस्फीति (Emphysema), दिल का दौरा, कैंसर (विशेष रूप से फेफड़ों का कैंसर, गले और मुंह का कैंसर और अग्नाशयी कैंसर). (अधिक चर्चा/ वर्णन के लिए अनेक ऑनलाइन लेख उपलब्ध हैं–कृपया नीचे दिए गए लिंक देखें)

अब धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों की लंबी सूची में एक और भी है: धूम्रपान डिमेंशिया का एक संभावित कारक है

  • Smoking is a risk factor for dementia, and quitting could reduce the dementia burden.
  • Second-hand smoke exposure may also increase the risk of dementia.
  • 14% of Alzheimer’s disease cases worldwide are potentially attributed to smoking.

From World Health Organization’s publication: TOBACCO & DEMENTIA

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization, WHO) की जून 2014 की रिपोर्ट, TOBACCO & DEMENTIA में इसपर विस्तृत चर्चा है. यह रिपोर्ट अनेक शोध परिणामों पर आधारित है, और इसके अनुसार धूम्रपान और डिमेंशिया में सम्बन्ध है, और विश्व भर के अल्ज़ाइमर रोग से ग्रस्त लोगों में से 14% केस में शायद धूम्रपान जिम्मेदार है.

रिपोर्ट के अनुसार डिमेंशिया का सम्बन्ध सभी भी प्रकार के धूम्रपान के साथ है, जैसे कि बीड़ी, सिगरेट, सिगार, पाइप, रोल-योर-ओन, शीशा/ हुक्का, इत्यादि. अप्रत्यक्ष धूम्रपान (सेकेंड हैंड धूम्रपान, second-hand smoking, passive smoking) से भी डिमेंशिया का खतरा बढ़ता है. यानि कि, किसी दूसरे के धूम्रपान के कारण यदि आप तम्बाकू के धुएं का अनैच्छिक सेवन कर रहे हों, तो आपकी डिमेंशिया की संभावना बढ़ जाती है. (उद्धरण के लिए बॉक्स देखें)

[ऊपर]

धूम्रपान बंद करने (विरति) के फायदे तुरंत मिलने लगते हैं

सिगरेट के हर कश में कई जहरीले पदार्थ होते हैं, और जब कोई धूम्रपान करता है तो उसके शरीर को इन पदार्थों के कारण हो रही हानि को रिपेयर करना पड़ता है. यदि व्यक्ति कुछ देर धूम्रपान न करे तो उसके शरीर को इस रिपेयर के लिए कुछ ज्यादा टाइम मिल पाता है. कुछ घंटे, कुछ दिन, कुछ हफ्ते, जितना भी टाइम व्यक्ति धूम्रपान से दूर रह पाता है, उतना ही अच्छा होता है. धूम्रपान किसी भी उम्र में छोड़ें (या कम करें), स्वास्थ्य में फायदा होगा. इस फायदे के बारे में पढ़ें: धूम्रपान तम्बाकू के संदर्भ में , FAQ’s on smoking and quitting smoking, और अन्य नीचे दिए गए लिंक पर.

[ऊपर]

धूम्रपान हानिकारक है, यह सन्देश कई जगह मौजूद है

Have another! Sure death Wellcome L0074423
धूम्रपान पर पोस्टर — एक उदाहरण

धूम्रपान हानिकारक है, यह बताने और याद दिलाने के लिए अनेक सन्देश रोज हमारे सामने आते रहते हैं. सिगरेट के पैक पर मोटे मोटे अक्षरों में चेतावनी लिखी होती है. टीवी और फिल्मों में डरावने चित्र और सन्देश होते हैं. टीवी के हरेक प्रोग्राम में अगर स्क्रीन पर कहीं भी कोई भी किरदार सिगरेट सुलगाता है तो तुरंत नीचे सन्देश आ जाता है कि धूम्रपान और तंबाकू मौत का कारण हैं, या “Smoking/ tobacco kills.” या “Smoking is injurious to health. It causes cancer”, इत्यादि.

No smoking sign at the Shanti Stupa (Friar's Balsam Flickr)
धूम्रपान निषेध का साइन: लेह

इसके अलावा अब सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निषेध है. होटलों में, हवाईजहाज में, ऑफिस में, अस्पतालों में, अनेक जगह धूम्रपान पर सख्त मनाई है, और धूम्रपान करने पर फाइन हो सकता है. जगह जगह ऐसे निषेध के नोटिस यह याद दिलाते हैं कि धूम्रपान के कई नुकसान हैं–धूम्रपान करने वाले के लिए तो नुकसान है ही, सेकेण्ड-हैंड स्मोक के कारण आस-पास वालों को भी नुकसान है. लोग भी ज्यादा सचेत हैं. कई बार आस पास के लोग व्यक्ति से कह देते हैं कि कृपया यहाँ सिगरेट न जलाएं, हमें धुआँ पसंद नहीं है/ यह नो-स्मोकिंग एरिया है.

[ऊपर]

अफ़सोस, आदत से छुटकारा पाना कठिन है

जो लोग धूम्रपान नहीं करते वे सोचते हैं कि व्यक्ति जब धूम्रपान के नुकसान समझ लेंगे तो आदत त्याग देंगे, आखिर स्वास्थ्य की समस्याएँ कौन जान-बूझकर मोल लेगा! पर यदि संदेशों से विचलित होकर धूम्रपान छोड़ना आसान होता, तो हमारे आस पास इतने लोग सिगरेट सुलगाते नहीं नज़र आते. सच तो यह है कि यह आदत किसी भी वजह से शुरू हुई हो, आदत पड़ जाने के बाद इससे छुटकारा बहुत मुश्किल है.

तंबाकू एडिक्टिव है: तंबाकू में मौजूद निकोटीन एक नशा पैदा करने वाला एडिक्टिव पदार्थ (लत लगाने वाला पदार्थ, addictive substance) है, जो हेरोइन और कोकीन जैसा एडिक्टिव है. तंबाकू सेवन में एक आनंद आता है और इस आनंद के कारण व्यक्ति की आदत और पक्की होती जाती है. सिगरेट बिना रहा नहीं जाता.

तंबाकू सेवन बंद करने पर विद्ड्रॉल लक्षण (परिहार, विनिवर्तन लक्षण, withdrawal symptoms) होते हैं: शुरू शुरू में तो धूम्रपान करने पर व्यक्ति का अनुभव सुखद होता है, पर समय के साथ साथ तंबाकू सेवन के कारण व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से निकोटीन पर निर्भर (आधीन, dependent) हो जाता है. धूम्रपान बंद करने पर शारीरिक और मानसिक लक्षण (विद्ड्रॉल सिम्पटम) होते हैं. ये लक्षण हर व्यक्ति में अलग अलग होते हैं, आम तौर पर देखे जाने वाले लक्षण हैं: नींद आने में दिक्कत, चिडचिडापन, थकान, बेचैनी, मूड अजीब होना, अवसाद, सोचने में और काम करने में ध्यान न लग पाना (एकाग्रता में दिक्कत), भूख कम या ज्यादा लगना, चक्कर आना, वजन बढ़ना, वगैरह. छोड़ने के बाद पहले दो-तीन हफ्ते ये लक्षण खास तौर से तीव्र होते हैं जिससे छोड़ने के इरादे पर कायम रहना मुश्किल हो जाता है. इन लक्षणों से जूझने पर कॉउन्सिलर और डॉक्टर से सलाह मिल सकती है (कई अच्छे वेबसाइट पर भी जानकारी मौजूद है)

सिगरेट सुलगाना अक्सर व्यक्ति की जीवन शैली और याराना/ मेलजोल का एक अभिन्न अंग होता है: सिगरेट सुलगाने और कश भरने की आदत व्यक्ति की अनेक गतिविधियों से जुड़ी होती है. दोपहर के खाने के बाद ऑफिस से बाहर निकलकर दोस्तों के साथ सिगरेट पीना, शाम को घर आकर अखबार खोलकर या बीयर के साथ साथ सिगरेट पीना, तनाव महसूस करने पर जेब में सिगरेट टटोलना, बेचैनी होने पर हाथ में सिगरेट रखना, स्टाइल के लिए हवा में धुआँ छोड़ना, लोगों के साथ गप्पें मारते हुए सिगरेट पीना, यह सब दिन का एक अंश हो जाते हैं. धूम्रपान छोड़ने की कोशिश कर रहे हों तो ऐसे मौकों पर हुड़क की इक्छा ज्यादा तगड़ी होती है. सिगरेट पीने के बजाए ऐसे अवसरों पर क्या कर सकते हैं, व्यक्ति को यह पहले से सोच कर रखना होता है वरना ऐन मौके पर बहुत दिक्कत होती है.

अगर सिगरेट और शराब दोस्तों के साथ उठने बैठने का एक अंश है, तो शायद कई दोस्त व्यक्ति से कहें कि भई एक सिगरेट पी लो, एक सिगरेट में क्या नुकसान, तुम कब से इतने डरपोक हो गए हो, बीबी डांटती है क्या? धूम्रपान बंद करने के निश्चय के साथ साथ इस तरह की लोगों की बातों के लिए तैयार होना होता है. यदि दोस्त व्यक्ति के धूम्रपान बंद करने के निर्णय का बार-बार मज़ाक उडाएं या गुस्सा हों, तो दोस्ती में भी शायद दरार पड़े.

दृढ़ निश्चय हो और लगातार कोशिश हो तो धूम्रपान की आदत छोड़ना संभव है, पर जाहिर है कि इसमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

[ऊपर]

धूम्रपान विरति और सफलता

Seventy percent of smokers would like to quit smoking, and 50 percent report attempted to quit within the past year…
The majority of smokers who try to quit do so without assistance, though only 3 to 6% of quit attempts without assistance are successful….
…it is common for ex-smokers to have made a number of attempts (often using different approaches on each occasion) to stop smoking before achieving long-term abstinence…
From Smoking Cessation (Wikipedia page)

विकिपीडिया के Smoking Cessation पृष्ठ के अनुसार 70% स्मोकर धूम्रपान छोड़ने की कोशिश करते हैं, और पिछले एक वर्ष में 50% ने कोशिश करी है. पर अधिकाँश स्मोकर मदद नहीं लेते, और बिना मदद के सिर्फ 3 – 6 % प्रयत्न सफल रहते है. इस पृष्ठ पर यह भी बताया गया है कि सफलता पाने से पहले आम तौर पर व्यक्ति कई बार कोशिश कर चुके होते हैं, और इन कोशिशों में वे अलग अलग तरीके अपनाते हैं, तभी उन्हें दीर्घकालिक सफलता हासिल होती है. (उद्धरण के लिए बॉक्स देखें)

अपने आस-पास भी हम कई बार देखते हैं कि कई व्यक्ति आदत से पीछा छुड़ाने की कोशिश करते हैं, पर अक्सर नाकाम रहते हैं. कभी कभी दो-तीन बार नाकाम होने के बाद वे अगली कोशिश कुछ बेमन से, नाउम्मीदी से करते हैं. कुछ लोग कोशिश करना छोड़ देते हैं और जब कोई उन्हें तंबाकू के दुष्प्रभावों पर लेक्चर देता है तो वे बौखला जाते हैं या हँस के टाल देते हैं. यदि व्यक्ति यह जानते हों कि सफलता अक्सर कई असफल प्रयत्नों के बाद ही मिलती है तो वे कोशिश जारी रखेंगे. वे असफलता के कारण समझकर अपने तरीके को बदलेंगे और फिर से कोशिश करेंगे. कौन सा तरीका कारगर सिद्ध होगा यह तो कोशिश करते रहने से ही पता चलेगा.

धूम्रपान छोड़ने या कम करने में थोड़ी भी सफलता हो तो उससे स्वास्थ्य लाभ है. बेहतर यही होगा कि व्यक्ति ऐसे तरीके आजमाए जो व्यक्तित्व और स्थिति में सबसे अच्छी तरह फिट होते हों, कोशिश जारी रखे, और मदद भी ले.

[ऊपर]

धूम्रपान की लत से कैसे मुक्त हों

पक्का इरादा जरूरी है. लत छोड़ने में कई दिक्कतें आयेंगी और व्यक्ति को अपने दिनचर्या बदलना होगा, शायद कुछ पुराने मित्र भी छूट जाएँगे. सिगरेट की लालसा बार-बार उठेगी, और शारीरिक और मानसिक तकलीफ होगी. दृढ़ निश्चय न हो तो इतनी मेहनत नहीं हो पायेगी.

प्लैन बनाएँ: सिलसिला पक्के इरादे से शुरू होता है, पर साथ साथ पूरी जानकारी प्राप्त करके एक योजना बनानी होगी. इसे क्विट स्मोकिंग प्लैन–Quit Smoking Plan– भी कहते हैं.

No Smoking - American Cancer Society's Great American Smoke Out

धूम्रपान बंद करने के लिए अनेक तरीके (method) हैं, और व्यक्ति को अपनी स्थिति और पसंद के अनुसार इनको मिला कर अपने लिए उपयुक्त योजना बनानी होगी. कुछ आम तरीके हैं — कोल्ड टर्की (अचानक बंद करना, cold turkey), धीरे धीरे कम करना (cut down to quit), दवाई की सहायता से बंद करना (जैसे कि निकोटीन प्रतिस्थापन चिकित्सा, अवसादरोधी, अन्य दवाइयाँ– nicotine replacement therapy, antidepressants, varenicline, clonidine, etc.) सम्मोहन (hypnosis), स्वयं की मदद (self-support), सहायता समूह (community support), सहायक सेवाएं (counselling, quitlines, mobile apps), धार्मिक संस्थाओं की सहायता लेना, क्लीनिक ज्वाइन करना, वगैरह.

किस व्यक्ति के लिए कौन सा तरीका ठीक बैठेगा, यह व्यक्ति की परिस्थितियों और स्वभाव पर निर्भर है. कुछ लोग स्वयं के लिए एक क्विट स्मोकिंग डे निर्धारित करके निश्चय करते हैं कि उस दिन के बाद एक भी सिगरेट न जलाएंगे–यह कोल्ड टर्की (अचानक बंद करना, cold turkey) है. कुछ व्यक्ति धीरे धीरे कम करने वाला तरीका पसंद करते हैं (cut down to quit)–रोज के चार पैकेट से तीन पैकेट करना, फिर दो, फिर एक, फिर आधा, फिर शून्य. विद्ड्रॉल लक्षण (Withdrawal symptoms) संभालने के लिए कुछ व्यक्ति दवाई लेते हैं. कुछ व्यक्ति पुराने मित्रों से दूर हो जाते हैं क्योंकि उनके साथ उठने बैठने में सिगरेट का प्रलोभन बहुत ज्यादा रहता है. कुछ व्यक्ति परिवार और मित्रगण की सहायता और प्रोत्साहन से छोड़ने की कोशिश करते हैं.

धूम्रपान बंद करना एक अत्यंत चुनौतीपूर्ण काम है. पक्का इरादा तो चाहिए ही. साथ साथ, धूम्रपान छोड़ने में किस प्रकार की दिक्कतें होंगी, यह सोच-समझ कर “क्विट स्मोकिंग” योजना बनाने से कामयाबी का चांस ज्यादा होता है.

[ऊपर]

उपयोगी जानकारी और मदद कहाँ और कैसे ढूंढ़ें

सौभाग्यवश, आजकल धूम्रपान की लत को पछाड़ना पर जानकारी के कई साधन उपलब्ध हैं. मदद के लिए भी कई साधन हैं.

तंबाकू सेवन/ धूम्रपान बंद करने के लिए सहायता का एक रूप है धूम्रपान विरति क्लीनिक (Tobacco cessation clinic, smoking cessation clinic, quit smoking clinic). ऐसे क्लीनिक बड़े अस्पतालों में अलग से एक डीएडिक्शन सेंटर (de-addiction center)/ नशा मुक्ति क्लीनिक के रूप में मिल सकते हैं, या अस्पताल के कैंसर डिपार्टमेंट या मनोचिकित्सा डिपार्टमेंट में भी हो सकते हैं. क्लीनिक अक्सर हफ्ते में एक या दो बार होते हैं. कई कैंसर सहायक संस्थाएं भी इस कार्य में लोगों की सहायता करती हैं. व्यक्ति डॉक्टर या अन्य विशेषज्ञों से भी परामर्श ले सकते हैं, या सपोर्ट ग्रुप (support group) में, आपस में अनुभव और सुझाव बाँट सकते हैं और एक दूसरे को प्रोत्साहन भी दे सकते हैं. इस प्रकार के सपोर्ट ग्रुप से व्यक्ति खुद को अकेला नहीं समझते क्योंकि वे एक समुदाय का हिस्सा बन जाते हैं.

किसी शहर में क्लीनिक कहाँ है, यह जानने के लिए गूगल पर “Tobacco cessation” “smoking cessation” के साथ उस शहर या प्रांत का नाम टाइप करके खोज सकते हैं. शहर के बड़े अस्पतालों से सम्पर्क करें. आपके डॉक्टर भी शायद बता पाएँ कि उचित सलाह कहाँ मिलेगी, और सपोर्ट ग्रुप कहाँ हैं. कैंसर समर्थक संस्थाओं से भी पूछ सकते हैं.

इन्टरनेट पर धूम्रपान छोड़ने के लिए जानकारी और मदद के अनेक संसाधन हैं. कैंसर संस्थाओं के वेबसाइट पर अक्सर इस विषय पर लेख मिलते हैं. एक उदाहरण: मुम्बई स्थित कैंसर पेशेंट्स एड एसोसिअशन के वेबसाइट पर हिंदी में एक पत्रिका उपलब्ध है: धूम्रपान तम्बाकू के सन्दर्भ में(PDF file). अन्य विश्वसनीय स्वास्थ्य संबंधी साईट पर भी इस विषय पर चर्चा मिलती है. कुछ स्वास्थ्य संबंधी संस्थाओं के वेबसाइट पर तो एक पूरा सेक्शन धूम्रपान पर होता है

कुछ संस्थाएं और उनके साईट सिर्फ धूम्रपान छोड़ने वालों के लिए स्थापित करी गयी हैं हैं, और कई सहायक सेवाएं भी देती हैं. आजकल लोगों को दिन भर समय समय पर याद दिलाने के लिए और प्रोत्साहित करने के लिए मोबाइल ऐप भी हैं!! जानकारी गूगल पर “Tobacco cessation” या “smoking cessation” टाइप करके खोजी जा सकती हैं.

कुछ उपयोगी लिंक नीचे दिए गए हैं.

[ऊपर]

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर इस विषय पर सोचें

Bluete in Aschenbecher

हो सकता है आप धूम्रपान करते हों. इस मई 31 को, विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर, जब तंबाकू सेवन के अनेक पहलुओं पर मीडिया में चर्चा हो रही होगी, आप भी इस विषय के बारे में सोच सकते हैं. हो सकता है कि आप आदत छोड़ने की कोशिश कर चुके हैं पर नाकाम रहे हैं; हो सकता है कि छोड़ने का खयाल तक इतना मुश्किल लगता है कि आप हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं. पर आप यह भी जानते हैं कि तंबाकू सेवन के कई दुष्प्रभाव हैं, आपके लिए भी और आपके आसपास वालों के लिए भी. कुछ समय निकालकर तंबाकू विरति पर जानकारी और सुझाव तो देखें, शायद आपको अपने लायक कुछ ठीक लगे.

या हो सकता है कि आप धूम्रपान नहीं करते पर आपका कोई प्रियजन इस आदत से ग्रस्त है. यह पहचानें कि आदत से छुटकारा पाना कितना मुश्किल है, और सोचें कि आप अपने प्रियजन के सिगरेट छोड़ने में किस प्रकार मदद कर सकते हैं, किस प्रकार प्रोत्साहन दे सकते हैं.

यदि आप अब तक इस स्मोकिंग की लत से बचे हुए हैं, तो धूम्रपान के दुष्प्रभावों के बारे में जानने से, और यह देखने पर कि इस लत से मुक्ति कितनी मुश्किल है, उम्मीद है कि आप तंबाकू सेवन के दलदल से दूर ही रहेंगे.

[ऊपर]

धूम्रपान करने वालों और उनके प्रियजनों के लिए कुछ उपयोगी लिंक

विकिपीडिया पर उपलब्ध कुछ जानकारी:

  • तम्बाकू धूम्रपान पर हिंदी विकिपीडिया पर पृष्ठ: तम्बाकू धूम्रपान (इसका अंग्रेज़ी पृष्ठ: Tobacco Smoking)
  • तम्बाकू पर हिंदी विकिपीडिया पर पृष्ठ: तम्बाकू
  • स्मोकिंग विरति पर अंग्रेज़ी विकिपीडिया पर पृष्ठ: Smoking Cessation (इस पृष्ठ पर कई उपयोगी लिंक भी मौजूद हैं)
  • भारत में स्मोकिंग पर अंग्रेज़ी विकिपीडिया पर पृष्ठ: Smoking in India

तंबाकू विरति में सहायता के लिए भारत में संसाधन:

  • कुछ बड़े अस्पतालों में तंबाकू छोड़ने के लिए खास क्लीनिक आयोजित होते हैं. जैसे कि दिल्ली में: IHBAS Tobacco Cessation Clinic, Sir Ganga Ram Tobacco Cessation Centre, Tobacco Use Cessation clinic at AIIMS और बेंगलुरु में: Tobacco Cessation Clinic, NIMHANS.
  • कैंसर सम्बंधी संस्थाओं और अस्पतालों में भी तंबाकू छोड़ने के लिए सहायता/ परामर्श उपलब्ध है (साईट पर/ मिलने से): जैसे कि मुम्बई के टाटा मेमोरिअल सेंटर में, या कैंसर पेशेंट्स एड एसोसिअशन
  • कुछ संस्थाएं तंबाकू विरति के क्षेत्र में कार्यरत हैं और वे जानकारी, सुझाव, और समर्थन देती हैं. उदारहण:
    • Tobacco Control Foundation of India इस क्षेत्र में एक संस्थात थी, और उनका एक Tobacco Cessation Program Module भी था , पर अब (Oct 2017) उनका साईट tobaccoindia.org काम नहीं कर रहा और यह नहीं मालूम कि वे अब भी सहायता देते हैं या नहीं.
    • तंबाकू छोड़ने वालों की मदद के लिए इंडियन डेन्टल असोसिएशन (Indian Dental Association) का एक Tobacco Intervention Initiative (TII) है, जिसका उद्देश्य भारत को तंबाकू मुक्त करना है. इनका एक जानकारी भरा वेबसाइट है और एक हेल्पलाइन भी, जिसमे स्वयंसेवक अनेक भारतीय भाषाओं में मदद कर सकते हैं. वेबसाइट पर अनेक पृष्ठ हैं, देखें: Tobacco Intervention Initiative वेबसाइट न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार इनकी एक –National Tobacco Cessation Quit Line– हेल्पलाइन भी है: देखें: A helpline for those who want to quit smoking, Quitline launched to help tobacco users (यह रिपोर्ट 2012 की है, मालूम नहीं यह हेल्पलाइन अब भी चालू है या नहीं).
  • कुछ जानकारी विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हेल्पलाइन (Health Information Helpline) को फोन करके भी मिल सकती हैं (यह न्यूज़ रिपोर्ट देखें: ‘Chew gum to quit tobacco addiction’, 104 helpline tells Chhattisgarh CM)
  • अन्य ऑनलाइन जानकारी/ समर्थन या अपने शहर में संसाधन ढूँढने के लिए टिप्स: अस्पतालों, डॉक्टरों या अन्य संस्थाओं से पूछकर भी उपयोगी साधन/ सेवा के बारे में जानकारी मिल सकती है. या गूगल पर खोजें: सर्च बॉक्स में “smoking cessation”, “tobacco cessation”, “quit smoking” जैसे शब्दों का इस्तेमाल करें, और साथ में अपने शहर/ प्रान्त का नाम भी टाइप करें. आप डीएडिक्शन क्लीनिक (de-addiction centres) / नशा मुक्ति पर भी खोज कर सकते हैं — शायद वे तंबाकू विरति के लिए भी समर्थन दें.

इन्टरनेट पर उपलब्ध कुछ (अंग्रेज़ी में) जानकारी, सलाह, इत्यादि:

  • धूम्रपान बंद करने वालों के लिए एक अत्यंत उपयोगी वेबसाइट है Smokefree.gov. इसपर धूम्रपान से छुटकारा पाने की कोशिश करने वालों के लिए विस्तृत जानकारी, सलाह, और सहायता है. उपयोगी मोबाइल ऐप के बारे में भी जानकारी है.
  • अमरीकन कैंसर सोसाइटी American Cancer Society (ACS) के वेबसाइट पर धूम्रपान की आदत त्यागने पर विस्तृत चर्चा है, जैसे कि स्मोकिंग विरति में किस प्रकार की दिक्कतें होती हैं, स्मोकिंग बंद करने से किस प्रकार के फायदे होते हैं और कब होते हैं, मानसिक और शारीरिक रूप से इस एडिक्शन से कैसे जूझें, क्विट स्मोकिंग प्लैन कैसे बनाएँ, दवाई का इस्तेमाल करें या नहीं, वगैरह. देखें: Why is it so hard to quit smoking? और उस पृष्ठ से लिंक करे गए पृष्ठ
  • अन्य कई लिंक भी उपलब्ध हैं, जैसे कि Quit Smoking
  • अधिक खोज के लिए गूगल पर “smoking cessation” या “quit smoking” टाइप करें, और सर्च रिज़ल्ट्स में से अधिकृत और विश्वसनीय साईट देखें, जैसे कि कैंसर संस्थानों के या सरकारी स्वास्थ्य विभाग के या शोधकर्ताओं के साईट.

डिमेंशिया और धूम्रपान के सम्बन्ध पर चर्चा:

अन्य कुछ लिंक

  • विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जानकारी (World No Tobacco Day): अंग्रेज़ी विकिपीडिया पर पृष्ठ: World No Tobacco Day.
  • यदि आप Tobacco cessation clinic शुरू करना चाहते हैं तो बेंगलुरु के NIMHANS द्वारा उपलब्ध यह डाक्यूमेंट देखें/ डाउनलोड करें: Starting Tobacco Cessation Services

[ऊपर]

नोट: इस पृष्ठ पर जानकारी और लिंक सिर्फ आपकी सुविधा के लिए हैं; यह चिकित्सीय सलाह नहीं, और न ही किसी संसाधन को रेकोमेंड करा जा रहा है. किसी भी तरीके या संस्था की सच्चाई और उपयुक्तता को जांचना आपकी जिम्मेदारी है.